वायरल
कॉलेज में बंधक बनाकर युवक की पिटाई, देखें पूरा वीडियो

जयपुर के निम्स मेडिकल कॉलेज में एक युवक को नंगा कर उसकी पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पर खूब चल रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बिना कपड़ों (सिर्फ अंडरवियर) युवक खंबे से बंधा है और वहां मौजूद लोग उसकी पिटाई कर रहे हैं।
ऐसा बताया जाता है कि यह वीडिय चोरी के आरोपी का है, जिससे सच उगलवाने उसे बंधक बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक वीडियो बनाने वाला युवक का नाम सुधाकर है। आरोपी से चोरी के बारे में पूछताछ वीडियो में करते युवक नजर आ रहे हैं।