Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

कोरोना के हालात को लेकर आज बैठकें करेंगे PM मोदी… प्रचार के लिए नहीं जाएंगे बंगाल… अन्‍य BJP नेताओं की रैलियां भी रद्द…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए बैठक के चलते शुक्रवार की अपनी बंगाल यात्रा रद्द कर दी है. वे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल जाने वाले थे. प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी.

उन्‍होंने लिखा, ‘कल कोविड-19 के हालात की समीक्षा के लिए उच्‍चस्‍तरीय बैठकोंं में हिस्‍सा लूंगा. इसके कारण पश्चिम बंगाल नहीं जा रहा हूं.’पीएम की ओर से बंगाल दौरे को रद्द किए जाने के बाद बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं की पश्चिम बंगाल की रैलियाँ भी रद्द हुईं. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैलियाँ रद्दकी गई हैं.

इससे पहले, पहले बीजेपी ने कहा था कि अधिकतम 500 लोगों की मौजूदगी वाली सभाएं होंगी. अब केवल जिला स्तर पर संपर्क के लिए स्थानीय नेता जनसभा करेंगे और वह भी ज़रूरत पड़ने पर. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

पीएम मोदी को बंगाल में चार रैलियों को संबोधित करना था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार की अपनी तीन में से दो रैलियों को कैंसल कर दिया और पहली रैली को संबोधित करने के बाद ही दिल्‍ली लौटने का फैसला किया है.

यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के लिए अपने पश्चिम बंगाल दौरे को रद्द किया है. उन्‍हें यहां रैलियों को संबोधित करना था. ऐसे समय जब देश कोरोना की दूसरी लहर का समाना कर रहा है, पीएम व बीजेपी के अन्‍य नेताओं तथा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सभाओं में काफी भीड़ उमड़ रही है, इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई और उसकी उपलब्‍धता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भी दिल्‍ली में उच्‍चस्‍तरीय बैठक की.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471