Breaking Newsदेश -विदेश

Tomato Flu: कोरोना के बाद अब टोमैटो फ्लू का खतरा, बच्चों पर करेगा सीधा असर…

नई दिल्ली : कोविड-19 के बाद देश में हैंड फूट एंड माउथ डिजीज, जिसे टोमैटो फ्लू भी कहा जाता है, ने कई राज्यों में काफी डर पैदा कर दिया है. टोमैटो फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है, यह आमतौर पर हाथ-पैर और मुंह को अपना निशाना बनाता है. यह एक आम संक्रामक बीमारी है जो ज्यादातर एक से पांच साल की उम्र के बच्चों में होती है.

प्रारंभ में, केरल, तमिलनाडु और ओडिशा में टोमैटो फ्लू के मामले सामने आए. टोमैटो फ्लू की पहचान सबसे पहले 6 मई, 2022 को केरल के कोल्लम जिले में हुई थी. केरल स्वास्थ्य विभाग ने वायरल संक्रमण के प्रसार की निगरानी करने और भारत के अन्य हिस्सों में इसके प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए. सितंबर में, असम में टोमैटो फ्लू के 100 से अधिक मामले सामने आए, जो राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए खतरे की घंटी है. डिब्रूगढ़ जिले के दो स्कूलों से सबसे अधिक मामले सामने आए.

उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु सरकार ने भी टोमैटो फ्लू पर एडवाइजरी जारी की थी. हालांकि टोमैटो फ्लू की बीमारी को अधिक खतरा नहीं माना जाता है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 महामारी के बाद बीमारी का प्रसार स्कूलों को फिर से प्रभावित कर सकता है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी कहा कि वयस्कों में इस बीमारी की संभावना कम है. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डर्मेटोलॉजिस्ट भावुक धीर ने कहा कि यह वायरल बीमारियों के युग की ओर बढ़ने का स्पष्ट संकेत है.

Back to top button
close