
आजकल लोग लगातार कई घंटों तक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। डॉक्टरों और फिटनेस एक्सर्ट की लाख समझाइशों के बाद भी इसे लोग गंभीरता से नहीं ले रहा हैं। यह तो सब जानते हुए कि मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल आंखों से लेकर सेहत, सभी के लिए नुकसानदायक होता है। कई लोग इसके नुकसान से गुजऱ भी रहे हैं. लेकिन हाल ही एक बहुत ही खतरनाक मामला सामने आया है।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, 25 साल की एक लडक़ी, जो मोबाइल की ब्राइटनेस को फुल करके दिन-रात फोन के साथ वक्त बिताती थी। इस वजह से उसकी आंखें खराब ही नहीं हुईं बल्कि आंखों के कोर्निया में 500 छेद हो गए। ताइवान की इस लडक़ी ने फोन का इतना इस्तेमाल किया, उसकी आंखों के कोर्निया में छेद ही छेद हो गए।
वल्र्ड ऑफ बज़ के मुताबिक ये लडक़ी प्रोफेशन के सेक्रेटरी है, जिसे अपने काम के चलते मोबाइल से फटाफट मेल, मैसेज और कॉल का जवाब देना पड़ता है। चाहे दिन हो या रात, उसे मोबाइल पर एक्टिव रहना होता है. इस वजह से वह अपने मोबाइल की ब्राइटनेस को हमेशा फुल रखती थी। इसी आदत से उसकी आंखों को इतना नुकसान हुआ कि कोर्निया में 500 छेद हो गए।
साल 2018 तक दो साल उसने ऐसे ही काम किया, जिसके बाद उसे महसूस हुआ कि उसकी आंखों में कुछ दिक्कत है। कई आई स्पेशलिस्ट को दिखाया. आई ड्रॉप्स डाले लेकिन कुछ ना हुआ, धीरे-धीरे आंखों में दर्द और ब्लडशॉट (आंखों में खून वाली नसें) होने लगा। धीरे-धीरे दिखने में भी दिक्कत होने लगी. जब उसके अस्पताल में आंखे दिखाई तो पता चला कि बाईं आंख के कोर्निया में 500 छेद हो चुके हैं। फिलहाल उस लडक़ी का इलाज जारी है।
यह भी देखें :
सरकार ने शुरू की निगम मंडलों को लाभ के पदों से बाहर करने की कवायद…