क्राइमदेश -विदेश

युवक का गुप्तांग काट किन्नरों ने उसे बना दिया हिजड़ा, खाने में मिलाई नशीली दवा, फिर दिया घटना को अंजाम

चंडीगढ़। हरियाणा में एक बार फिर एक युवक को किन्नर बनाने का मामला सामने आया है। किन्नरों ने युवकों को गुप्तांग काट दिया। पीडि़त युवक और उसके परिजनों के मुताबिक पीडि़त युवक रामलीला और जागरणों में देवी देवताओं की झांकियों का रोल अदा करता था।

तीन सितंबर को भी पीडि़त युवक ने सोहना की हनुमान बगीची में झांकी का रोल किया था। वहीं चार सितम्बर को जब वो किसी कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाने के लिए जा रहा था तभी सोहना की मिलन वाटिका के पास पीडि़त को तीन किन्नर गाड़ी में मिले जिनको पीडि़त पहले से ही जानता था। इन तीनों ने पीडि़त को खाना खिलाने के बहाने से अपनी गाड़ी में बैठा लिया और खाने में कोई नशीली वस्तु मिला दी।

उसके बाद वो बेहोश हो गयाष। यहां से वो पीडि़त युवक को किसी अस्पताल में ले गए, जहां पर उसके गुप्तांग कटवा दिए और उसे किन्नर बना दिया। चार दिन के बाद पीडि़त को आरोपी गुरुग्राम राजीव चौक के पास बेहोशी की हालत में झाडिय़ों में फेंक कर फरार हो गए। होश में आने के बाद पीडि़त घर पहुंचा और घरवालों को आपबीती बताई।

यह भी देखे: VIDEO VIRAL, नशे में धुत होकर लंदन के अवार्ड शो में पहुंचे पाकिस्तानी उच्चायुक्त 

Back to top button
close