अन्ययूथवायरल

मिलिए प्रिया वारिएर से जिन्होंने वायरल सनसेशन बनने के लिए अपना रास्ता खुद तलाश किया

इंटरनेट में आजकल एक विडिओ मलयालम गीत मनीक्य मालाराय पोओवी जो की फिल्म ‘ओरु अदार प्रेम’ का एक हिस्सा हैं बहुत ही वारयल हो रहा हैं जो युथ के बीच काफी पॉपुलर भी हो चूका हैं लेकिन क्या आप जानते हैं उसमे जो लड़की दिख रही हैं वो कौन हैं और कैसे वायरल सनसेशन बन गयी ?


यह पॉपुलर सनसेशन और कोई नहीं बल्कि साउथ की हीरोइन प्रिय प्रकाश वारिएर हैं । प्रिया एक स्कूल परिसर में स्थापित गीत “माणिक्य मलेराय पोवी” के माध्यम से रात भर एक सनसनी बन गई हैं। प्रिया का जन्म साल 1999 में दक्षिण भारत में केरल के त्रिशूर जिले के पूनकुनम में हुआ था। वह त्रिशूर में रहती है और यही के विमला कॉलेज से बीकॉम कर रही हैं। उनकी पहली फिल्म, ओरु अदार लव हैं और इसी फिल्म से उन्होंने फिल्मो की दुनिया में कदम रखा हैं । यह फिल्म 3 मार्च 2018 को रिलीज़ होगी।
प्रिया ने अपने इस गाने से पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी हैं । प्रिया ने रातोंरात सेलिब्रिटी का दर्जा हासिल किया है। जबकि क्रेडिट निश्चित रूप से वीडियो में आकर्षक ट्यून और सापेक्ष कहानी पर जाता है, इस विडिओ में प्रिय के भाव ने पूरे देश के लाखों दिलों का ध्यान आकर्षित किया हैं। प्रिया के ऐसे बहुत सारे फोटोज और विडिओ इंटरनेट में अपलोडेड हैं जिससे ये पता चलता हैं कि वो अभिनय के साथ साथ एक गायकी का भी करती हैं और मॉडलिंग भी किया हैं।

प्रिया इंस्टाग्राम ट्विटर और फेसबुक पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिनों के भीतर ही ट्विटर पर उनके लगभग 59 हज़ार फोल्लोवेर्स बन चुके हैं जबकि इंस्टाग्राम पर पहले से ही 25 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स मौजूद हैं। यही कारण है कि प्रिया निश्चित रूप से यूथ के लिए नेशनल क्रश के साथ साथ कुछ ही दिनों में वायरल सनसेशन बन चुकी हैं।

Back to top button
close