छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों को समझाने पुलिस ने निकाला अनोखा तरीका…

बिलासपुर। कोरोना संकट से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसी क्रम में शहर में बेवजह घूमने वालों को लेकर पुलिस ने अनोखा तरीका निकाला है। पुलिस अब सडक़ों में घूम रहे लोगों की बकायदा आरती उतारकर उन्हें घरों में रहने के लिए जागरूक कर रही है।
ज्ञात हो कि लॉक डाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोग बाज नहीं आ रहे, ऐसे लोगों को रोककर पुलिस उनकी आरती उतार, तिलक कर उन्हें समझाइश दे रही है कि छोटी सी गलती इस समय में पूरे समाज के लिए बहुत भयंकर हो सकती है। इस तरह से पुलिस लोगों को डिस्टेंस मेनटेन करने और लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दे रही है। थाने के टीआई परिवेश तिवारी अपने इलाके में घूम-घूमकर यह गाना गा रहे हैं। गौरतलब है? कि कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन है और आमजन को अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहे है। सख्ती करने की जगह पुलिस ने ये नायाब तरीका अपनाया है। (एजेंसी)

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471