
रायपुर। प्रदेश में दो दिन के विशेष लॉकडाउन ने बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर लगाम लगा दी है। शनिवार की तरह ही आज रविवार को भी शहर सहित गांवों की सड़कें सूनी रहीं।
राज्य में दो दिन के पूर्ण लॉकडाउन के आज दूसरे दिन भी पुलिस की सख्ती बरकरार रही। राजधानी की सड़कें कल की तरह आज भी पूरी तरह से सूनी रहीं।
प्रमुख चौक-चौराहों में पुलिस की तैनाती से बेवजह से घूमने वालों पर लगाम कसा और रविवार होने के बाद भी लोग अपनी घरों में ही रहे।
पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा प्रत्येक चौक-चौराहों पर बेरिकेटिंग कर वाहन चालकों की जांच-पड़ताल की जा रही है, इससे बेवजह बाहर निकलने वालों पर लगाम कस गया है।
राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार उपाए किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मंशानुरूप पूरे राज्य में अब इस माह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
इसके पीछे तर्क यह दिया गया है कि शनिवार और रविवार को ही अवकाश होने के कारण लोग सबसे ज्यादा बाहर निकलते हैं।
इससे कोरोना संक्रमण को बढऩे का मौका मिल सकता है, यही वजह है कि शनिवार और रविवार को अब राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसका असर भी आज देखने को मिला।
शनिवार की अपेक्षा आज रविवार को शहर की सड़कें सूनी दिखी। प्रत्येक चौक-चौराहे पर पुलिस की सख्त पहरेदारी से केवल आवश्यक कार्य के लिए निकलने वाले एक्का-दुक्का लोगों की आवाजाही ही सड़कों पर दिखी।
इसके अलावा आपातकाल में घर से निकलने वालों को छोड़कर आमजन आज अपने-अपने घरों में ही रहे। परिणाम स्वरूप शहर की सड़कें और चौक-चौराहें खाली नजर आए।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के अंदर अचानक से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।
वर्तमान में कोरोना एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक न फैल सके, कोरोना संक्रमण की चैन टूट सके। इसके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, राज्य सरकार के सख्त और ठोस निर्णय से राज्य में कोरोना संक्रमण काफी हद तक नियंत्रण में है।