ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

VIDEO: पुलिसवाला निकला कोरोना पॉजीटिव… एम्बुलेंस में बैठने से पहले बोला- ‘घबराना मत, जल्द आता हूं’…

मुंबई का एक पुलिसकर्मी (Mumbai Cop) करोनावायरस से संक्रमित (COVID-19 Positive) पाया गया. इलाज के लिए जाने से पहले पुलिसकर्मी ने कुछ ऐसा कहा, जिसको सुनकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है.

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जो काफी प्रेरणादायक और दिल छू लेने वाला है. मुंबई का एक पुलिसकर्मी (Mumbai Cop) करोनावायरस से संक्रमित (COVID-19 Positive) पाया गया. इलाज के लिए जाने से पहले पुलिसकर्मी ने कुछ ऐसा कहा, जिसको सुनकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. 15 सेकंड के इस वीडियो ने सभी को भावुक कर दिया. ट्विटर पर लोग पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुंबई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारा 29 वर्षीय फ्रंटलाइन वॉरियर, कोरोना पॉजीटिव पाया गया है.

देखिए हम आपको क्या बताने की कोशिश कर रहे हैं.’ वीडियो में पुलिस वाले को एम्बुलेंस के अंदर घुसते हुए दिखाया गया है लेकिन उससे पहले ही वह पास खड़े अन्य लोगों से कुछ कहता है. स्क्रीन पर एक कैप्शन से पता चलता है कि वह कहता है, ”मेरे दोस्त चिंता मत करो. मैं जल्द ही ड्यूटी पर वापस आऊंगा.”

देखें Video:

Back to top button
close