देश -विदेशस्लाइडर

कोरोना: रायपुर रेड, कोरबा ऑरेंज… जानें कौन-से जोन में है आपका जिला…

कोरोना वायरस महामारी के संकट में ग्राउंड जीरो की स्थिति के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिलों को जोन में बांटा है. शुक्रवार को जारी की गई लिस्ट में हर जिले के बारे में बताया गया है कि वह रेड, ऑरेंज और ग्रीन में से किस जोन में है.

  • तीन जोन में बांटे गए देश के जिले
  • कोरोना संकट की वजह से रेड-ग्रीन-ऑरेंज जोन बने

कोरोना वायरस महामारी की चपेट में देश का लगभग हर हिस्सा आ चुका है. देश के अलग-अलग जिलों में स्थिति के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन्हें तीन जोन में बांटने का काम किया है. 3 मई को जब लॉकडाउन खत्म होगा, तब भी ये सभी जिले रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के हिसाब से परखे जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी नियमों के अनुसार, अब अगर जिले में 21 दिनों से कोई कोरोना वायरस का नया केस नहीं आता है, तो वह ग्रीन जोन में आएगा. पहले ये समय 28 दिनों का था. लॉकडाउन खत्म होने की तारीख यानी 3 मई के बाद की लिस्ट के लिए 130 जिले रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन और 319 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं.

देश का कौन-सा जिला किस जोन में है, आप यहां चेक कर सकते हैं.

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/05/459292354-केंद-र-के-द-वारा-इन-जिलों-की-लिस-ट-जारी-की-गई-है-1.pdf” title=”459292354-केंद-र-के-द-वारा-इन-जिलों-की-लिस-ट-जारी-की-गई-है”]

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी देश के मेट्रो शहर रेड जोन में ही रहेंगे, जहां पर कोरोना वायरस फैलने का अधिक खतरा है. यानी अभी भी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद को रेड जोन में ही रखा गया है.



इसके अलावा महाराष्ट्र के 14, दिल्ली के 11, तमिलनाडु के 12, उत्तर प्रदेश के 19, बंगाल के 10, गुजरात के 9, मध्य प्रदेश के 9, राजस्थान के 8 जिले रेड जोन में शामिल हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है, अबतक कुल 35 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं.

जबकि 1100 से अधिक लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. देश में 8 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश ऐसे चार राज्य हैं, जहां पर कोरोना वायरस का कहर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. सिर्फ महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस के कुल 10 हजार से अधिक केस सामने आए हैं और 400 से अधिक मौतें हुई हैं.

Back to top button
close