छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर सायकल को मरी जोरदार टक्कर… हादसे में तीन युवकों की मौत…

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सडक़ हादसे की खबर प्रकाश में आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस सडक़ हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना बरमकेला थाना क्षेत्र के सारंगढ-बरमकेला मार्ग की है। थाना सारंगढ़ ग्राम मल्दा निवासी नीलांबर बरिहा 26 वर्ष, दीनबंधु बरिहा 30 वर्ष और चंद्रसेन चौहान 30 वर्ष एक ही बाइक में सवार होकर बरमकेला से अपने घर मल्दा लौट रहे थे।

इस दौरान सारंगढ़-बरमकेला मार्ग के पास कोनी मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर सायकल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद तीनों युवकों को सीएचसी बरमकेला लाया गया।

यहां पर उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रक को थाने में लाकर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

Back to top button
close