
रायपुर। निजी संस्थाओं में महिलाओं का स्वतंत्र रूप से सुरक्षित काम करना अब आसान नहीं रहा आए दिन महिलाओं को एकांत में पाकर छेड़छाड़ एवं अनाचार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।
नेवरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय पीडि़ता निवासी ग्राम मानपुर बांधा नहर के नीचे फिलिप्स पोर्टी फार्म में मजदूरी का काम करती थी।
आरोपी रोशन लाल साहू द्वारा 6 माह पूर्व प्रार्थिया को अकेली घर जाते समय फार्म से पीछे करते हुए उसके घर में अकेली पाकर डरा धमका कर दुष्कर्म किया।
साथ ही उसे आफिस में काम करने से मना किया। उक्त मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट पर नेवरा थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376/506 एवं 323 में अपराध कायम किया है।