छत्तीसगढ़स्लाइडर

घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट… पांच के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज…

रायपुर: घर के बाहर चबुतरे पर बैठे युवक के साथ बेवजह ईट से मारने तथा भागने पर घर के अंदर घुसकर मारपीट कर घर के बाहर लगे मीटर को क्षतिग्रस्त कर देने की रिपोर्ट पर खरोरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 05 खरोरा निवासी शरद नशीने 21 वर्ष पिता लखन नशीने ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 01 जून को दोपहर 2 बजे के करीब प्रार्थी अपने घर के बाहर चबुतरे पर बैठा था तभी किरण गेन्ड्रे व उसके साथी राखी मेहरा,टिकेश्वर पाल,पप्पू गेन्ड्रे,पीकू पाल बेवजह गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर ईट के टुकड़े से सिर पर मारकर चोट पहुंचाया।

घर के अंदर भागकर जाने पर आरोपियों ने दरवाजा पर लात मारकर मारपीट किया तथा घर के बाहर लगे मीटर पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close