छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: वन अमले पर हाथियों ने किया हमला, डिप्टी रेंजर की मौके पर ही मौत

बैकुंठपुर। कोरिया जिले में हाथियों के दल ने डिप्टी रेंजर को कुचल डाला। वन विभाग के इस अधिकारी पर हाथियों के हमले से एक बार फिर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह घटना जिले के केकेल्हारी इलाके में घटित हुई है जहां निरीक्षण करने गये दल पर हाथियों के दल ने हमला कर दिया। इस हमले में डिप्टी रेंजर सीताराम तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार शाम 4.30 बजे घटित इस घटना की सूचना मिलने पर केल्हारी वन परिक्षेत्र के और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

साथ ही सीसीएफ अंबिकापुर से घटना स्थल के रवाना हुए और केल्हारी डिप्टी रेंजर के शव को केल्हारी लाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि केल्हारी वन क्षेत्र के शिवपुर घमाडांड में 11 हाथियों का दल लगातार सक्रिय है।

यह भी देखें :  हाथियों के उत्पात से रामपुर क्षेत्रवासी के जानमाल और फसलों की सुरक्षा के संबंध में ठोस निर्णय लिया जाये-महंत

Back to top button
close