छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: प्रदेश के इस थाने में लगी आग…जन-धन की हानि नहीं…दमकल गाड़ी के पहुंचने से पहले पड़ोसियों ने बनाया ये जुगाड़…

रायपुर/बिलासपुर। बीती रात तखतपुर के पुराने थाने में अचानक आग लग गई। घटना से किसी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं हुई है। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

तखतपुर थाने में बीती रात अचानक आग लग गई। इसकी सूचना जैसे ही थाना प्रभारी पारस पटेल को मिली वे अपने स्टाफ के साथ तत्काल थाना पहुंचे। उन्होंने दमकल वाहन को इसकी सूचना दी।

जब तक आग बुझाने के लिए पास-पड़ोस के लोगों ने पाइप आदि के साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। बताया जाता है कि पुराना थाना में लगी आग से कुछ फटाके डंडा बेत केबल आदि जले हैं।

Back to top button
close