छत्तीसगढ़: बिजली बिल देख उपभोक्ताओं के उड़े होश…बिना रीडिंग के दो से तीन गुना अधिक भेजा गया बिल…

रायपुर। प्रदेश में लॉकडाउन के कारण बिना रीडिंग किए घरेलू उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर मिले बिजली बिल देखकर कई उपभोक्ताओं के होश उड़ गए हैं। विद्युत कंपनी द्वारा दो से तीन गुना अधिक बिल भेजा गया है।
एक ओर जहां लॉकडाउन के कारण लोगों को ऐसे ही कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, वहीं इन परेशानियों के बीच में विद्युत कंपनी द्वारा कई उपभोक्ताओं को राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना करते हुए दो से तीन गुना अधिक बिजली बिल भेज दिया गया है, जिसे देखकर उपभोक्ताओं के ना केवल होश उड़े हुए हैं। बढ़े हुए बिजली बिल को सुधरवाने के लिए उपभोक्ता लॉकडाउन के चलते विद्युत कार्यालय भी नहीं जा पा रहे हंै जो फिलहाल उनकी परेशानी का सबब बना हुआ है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को हाफ योजना का लाभ दे रही है। कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लगे लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने बिजली बिल की रीडिंग पर एक महीने के लिए रोक लगा दी थी। हालांकि रीडिंग पर रोक लगाने के बावजूद सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए दो माह के बिल में भी 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की गई है।