छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बाल्टी भर-भर कीचड़ उछालने वालो थम जाओ…ऐसा कहा भूपेश ने…फिर चला कमेंटे का दौर और अभिमन्यु बन गया रावण…जानें पूरा मामला

रायपुर। भूपेश लगातार ट्वीटर पर कुछ न कुछ लिखते रहते हैं। भाजपा और कांग्रेस के बीच चुनावी साल में आरोप का दौर चल रहा है। इसी बीच भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर कुछ इस तरह अपनी बात रखी है। उन्होंने लिखा है कि… बाल्टी भर-भर कर मेरे ऊपर कीचड़ उछालने वालों…थोड़ा थम भी जाओ अब। वो क्या है न कि चुनाव में वक्त है अभी… और अगर अभी ही सारे ब्रह्मास्त्र चला दिए तो चुनाव के वक्त क्या करोगे? फिर चुनाव के वक्त मजा नहीं आएगा यार! बाकी सनद रहे…

इस बार अभिमन्यु चक्रव्यूह तोड़ कर ही रहेगा। इससे पहले भी उन्होंने सियासत को लेकर ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा है कि सियासत! मैं तेरा खोया या पाया हो नहीं सकता तेरी शर्तों पे गायब या नुमाया हो नहीं सकता, भले साजिश से गहरे दफ्न मुझ को कर भी दो पर मैं सृजन का बीज हूँ मिट्टी में जाया हो नहीं सकता। भूपेश कीचड़ उछालने वाली बात पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

यहाँ भी देखे : मन की बात करने वालों को जन-संवाद से छटपटाहट : कांग्रेस

Back to top button
close