देश -विदेशसियासतस्लाइडर

VIDEO: नेता जी को आया गुस्सा: कांग्रेस की पूर्व CM से पूछा सवाल 25 साल में क्या किया?…युवक को भरे मंच जड़ दिया थप्पड़…

संगरुर। पंजाब के संगरूर में कांग्रेस नेता और पंजाब की पूर्व सीएम बीबी राजिंदर कौर भ_ल ने सवाल पूछने पर एक युवक को थप्पड़ मारा तो उसका वीडियो वायरल हो गया। संगरूर के लहरागागा के गांव बुशहरा में कांग्रेस के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों के हक में प्रचार के लिए रजिंदर कौर भ_ल गई थीं। कुछ युवक बीबी राजिंदर कौर भ_ल से सवाल कर रहे थे कि आपने 25 साल में क्या किया?

सोमवार को कांग्रेस की नेता और पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भ_ल ने एक युवक के मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया। कारण था कि वह युवक कांग्रेस नेता से सवाल कर रहे थे कि आपने पिछले 25 साल में क्या किया और जब कांग्रेस की नेता स्टेज से नीचे उतर रही थीं तो वो गुस्से में आ गईं और विरोध कर रहे युवक के मुंह पर चांटा जड़ दिया, जिसका वीडियो में साफ देखा जा सकता है।



पंजाब में चुनाव के दौरान आम लोगों द्वारा कांग्रेस के नेताओं का और उम्मीदवार का जमकर विरोध किया जा रहा है और उनसे पिछले दो से पांच साल का हिसाब-किताब मांगा जा रहा है।

बीबी राजिंदर कौर भ_ल से सवाल करने वाले युवक कुलदीप सिंह ने बताया कि वह हमारे गांव में केवल सिंह ढिल्लों के साथ प्रचार के लिए आई हुई थी। जब केवल सिंह ढिल्लों प्रचार कर रहा था तो मैंने सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने मुझे बोलने नहीं दिया।

जब बीबी राजिंदर कौर भ_ल समागम को समाप्त कर जाने लगी तो मैंने उसे सवाल पूछा कि बीबी जी आपने 25 साल में क्या किया तो इतने में हमें थप्पड़ मार दिया। हमें सवाल पूछने पर थप्पड़ मारे जा रहे हैं, जबकि हम पहले दिन से कांग्रेसी हैं, हमारे पिता और दादा कांग्रेस में पिछले 25 साल से वोट डालते आ रहे हैं।
WP-GROUP

संगरूर में थप्पड़ वाले विवाद पर बोलते हुए कांग्रेस की नेता और पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री बीबी रजिंदर कौर भ_ल ने कहा कि कोई बात नहीं है। हमारी मीटिंग है बिल्कुल सही तरीके से चल रही थी और वो एक गांव में एक लड़का सवाल करने के लिए खड़ा हुआ था।

पता नहीं क्या खा पी कर आया था। केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि बाद में सवाल पूछ लेना, लेकिन उसे सवाल पूछा नहीं जा रहा था तो वहां जो हमारे लड़के थे उन्होंने उसको साइड पर कर दिया, क्योंकि अगर आप किसी के काम में जाकर खलल डालोगे तो उसको अच्छा नहीं लगेगा।

यह भी देखें : 

इस TV एक्टर ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म…VIDEO भी बनाया और पीडि़ता से लूटे पैसे भी…

Back to top button
close