
कोरबा। जिले के कटघोरा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 16 वर्षीय किशोर को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद शुक्रवार को देर रात एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। दूसरी ओर कोरबा शहर के 16 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया हैै।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा में एक 16 वर्षीय किशोर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 4 अप्रैल को उपचार के लिए एम्स रायपुर में दाखिल कराया गया था। एक सप्ताह बाद यह किशोर स्वस्थ हो गया है और शुक्रवार को देर रात उसे एस्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। यह जानकारी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने देर रात अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है।