लॉकडाउन के दौरान हैरान कर देगी ये खबर…क्योंकि सडक़ पर मिल रहे 500 और 2000-2000 के नोट…

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ गई है। अब दिल्ली में कोरोना के हॉटस्पॉट की संख्या 25 हो गई है, जबकि बुधवार तक यह संख्या 20 थी। दिल्ली के कई हिस्सों को सील कर दिया गया है। इसी बीच दिल्ली से ऐसी खबर आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दिल्ली के द्वारका सेक्टर 4 में पुलिस को सडक़ों पर 500 और दो हजार के नोट पड़े मिल रहे हैं।
पहले पुलिस को पुलिस स्टेशन के पास से 500 के तीन नोट पड़े मिले। किसी की लापरपाही की वजह से पुलिस को ये नोट मिले। अभी तक किसी ने नोटों पर दावा नहीं किया है. जिसके बाद राजधानी में दूसरी बार ऐसा मामला सामना आया। पुलिस को 9 मार्च को बुद्ध विहार में 2 हजार के कई नोट सडक़ पर पड़े दिखे. लेकिन इस बार एक शख्स ने दावा किया कि उससे गलती से नोट सडक़ पर गिर गए थे। द्वारका के डीसीपी का कहना है कि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है.पुलिस का कहना है कि इसमें कोई साजिश नजर नहीं आ रही है।