
बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बलरामपुर, कुसमी, वाड्रफनगर, राजपुर, रामचन्द्रपुर एवं शंकरगढ़ में कुल 360 सीटों(180 बालक$180 बालिका) में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को वर्ष 2021-22 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 15 जुलाई 2021 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चयन परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
इस हेतु 26 जून 2021 तक पात्र छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर एवं विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/मंडल संयोजक कार्यालय में प्राप्त कर सकते हैं।
सभी पात्र छात्र आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर संबंधित संस्था के संस्था प्रमुखों के पास निर्धारित तिथि तक जमा करेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/मंडल संयोजक के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते हैं। ज्ञातव्य हो कि 30 छात्र एवं 30 छात्राओं हेतु संयुक्त एकलव्य विद्यालय संचालित की जायेगी।