छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सार्वजनिक वितरण प्रणाली… 8 हजार 110 राशन दुकानों से खाद्यान्न वितरण शुरू

रायपुर। राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डधारकों को अप्रैल और मई दो माह का चावल एक साथ वितरित करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत दो अप्रैल की स्थिति में 8 हजार 110 उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण शुरू हो गया है। इस खाद्यान्न वितरण से 13 लाख 24 हजार 563 राशन कार्डधारी लाभान्वित हुए हैं।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य में कुल 12 हजार 306 राशन दुकाने संचालित है। अब तक 7 हजार 011 दुकानों में दो माह का राशन और 11 हजार 407 दुकानों में एक माह का राशन भण्डारित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि राज्य में राशनकार्डों की कुल संख्या 65 लाख 39 हजार 184 है। इनमें अंत्योदय राशनकार्डों की संख्या 13 लाख 95 हजार 635, प्राथमिकता राशनकार्डों की संख्या 42 लाख 6 हजार 423, एकल निराश्रित राशनकार्डों की संख्या 38 हजार 302, अन्नपूर्णा राशनकार्डों की संख्या 6 हजार 163, नि:शक्तजन राशनकार्डों की संख्या 9 हजार 823 और सामान्य (एपीएल) राशनकार्डों की संख्या 8 लाख 82 हजार 838 है।

Back to top button
close