कोराना : कनिका के बाद एक और सिंगर हुई संक्रमित..

अमेरिका में भी तेजी से वायरस फैलता जा रहा है जिससे मौतों का आकंड़ा और संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब सिंगर कैली शोर भी इस वायरस की चपेट में आ चुकी हैं। जिससे देश में हडक़ंप मच गया है क्योंकि, अब तक कोरोना से निपटने के लिए इलाज नहीं ढूंढा गया है।
सिंगर कैली शोर ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सबको दी. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं 3 हफ्तों से क्वारनटीन में थी लेकिन, अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए 1 या 2 बार ही घर से निकली हूं. पर फिर भी मुझे कोरोना हो गया. कैली ने आगे लिखा, अब मेरी सेहत पहले से काफी हद तक बेहतर है. मगर मैं ये जान चुकी हूं कि, ये वायरस बहुत खतरनाक है. ऐसे में जब लोगों को लापरवाही करते हुए देखती हूं तो काफी गुस्सा होता है क्योंकि, लोग अब भी कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.’
आपको बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड की सिंगर कनिका कपूर कोरोना संक्रमित पाई गई थी।