
रायपुर। कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन में कोएबा की पांच लड़कियां भोपाल में फंस गई हैं। लड़कियां काम के सिलसिले में भोपाल गई हुई थी। अचानक हुए लॉक डाउन की वजह से लड़किया भोपाल में रुकी हुई हैं। अब उनके पास पैसे खत्म होने वाले हैं। युवतियां आर्थिक तंगी की आशंका से परेशान हैं। युवतियों को भोपाल में मदद नहीं मिल पा रही। युवतियों ने छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगाई है।