
अंबिकापुर। चीन में पढ़ाई कर रहे एक युवक के अंबिकापुर लौटने के बाद तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे कोरोना वायरस से पीडि़त होने की आशंका के चलते विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में इलाज कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर निवासी 29 वर्षीय एक युवक चीन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। 9 जनवरी को परीक्षा खत्म होने के बाद वह अंबिकापुर लौट आया था। यहां लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। उसके गले में खरास आई तो उसे कोरोना वायरस का भय सताने लगा।
जिसके बाद 03 जनवरी को एहतियातन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच कराने पहुंचा। यहां चिकित्सकों ने भी कोरोना वायरस की आशंका के चलते उसे विशेष डाक्टरों की निगरानी में रखकर उसका इलाज कर रही है। चिकित्सकों ने युवक का ब्लड सैंपल लेकर परीक्षण के लिए पुणे भेजा है। (एजेंसी)
यह भी देखें :