Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जनता कर्फ्यू में सहभागी बनें आमजन: कौशिक

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम सम्बोधन पर कहा कि प्रधानमंत्री जी के संवेदनशील सोच के साथ समूचा समाज है।आगामी रविवार 22 मार्च को पूरे देश मे कौरोना महामारी के विरुद्ध लड़ी जा रही है।

जनता कर्फ्यू को हम आमजन तक पहुचायेंगे और प्रधानमंत्री जी के इस अभियान को जरूर सफल बनायेंगे। वैश्विक महामारी कौरोना के विरुद्ध एक विशाल लड़ाई लड़ी जा रही है। उस युद्ध में विजय हासिल करने में जुटे सभी लोगों का आभार भी रविवार शाम पांच अपने घरों में रहकर आभार व्यक्त किया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक के कहा कि हमे इन परिस्थितियों मे आत्मसंकल्प के साथ खड़ा रहना होगा, कही भी किसी को डरने की जरूरत नही है, हम पूरी इस लड़ाई को सजगता ,संवेदनशीलता और सहभागिता से हम जीतेंगे।

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री जी के जनता कर्फ्यू अभियान से शामिल होकर कौरोना जैसे बीमारी को परास्त करें, हमारी जीत निश्चित है।

Back to top button
close