छत्तीसगढ़स्लाइडर

बीजापुर में बम लगाते 3 नक्सली गिरफ्तार…पिटठू, वर्दी, डेटोनेटर बरामद…

जगदलपुर। बीजापुर जिला पुलिस ने बम प्लांट करते 3 नक्सली जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पिटठू, वर्दी, डेटोनेटर सहित काफी मात्रा में सामान बरामद किया गया है।

बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि थाना जांगला से डीआरजी एवं थाना जांगला का बल निरीक्षक केशव कोसले, उनि संजय बरेठ, उनि धर्मनारायण तिवारी, उनि गोपाल सतपथी, उनि भोज गुप्ता व हमराह बल ग्राम जप्पेमरका की ओर नक्सली गश्त सर्चिंग पर रवाना किया गया था।

वापसी के समय पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से बम लगाते हुए 3 नक्सलियों मंगलू कुहरामी, अशोक उरसा उर्फ आसाराम एवं रामचन्द्र तेलम को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 1 नग पिटठू, नक्सली वर्दी, कम्बल, कार्डेक्स वायर, 1 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बरामद किया गया।



उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुड़कर कार्य कर रहे थे। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सड़क खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करते थे।

गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोड़कर रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करते थे।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री बघेल आज नई दिल्ली जाएंगे…11 को लौटेंगे… 

Back to top button
close