वायरल

धोखेबाज ब्वॉयफ्रेंड को लड़की ने भिजवाया ऐसा पार्सल, मुंह पर पड़े चांटे ही चांटे… देखें Funny VIDEO…

सोशल मीडिया पर ऐसे कई फनी वीडियोज शेयर किए जाते हैं जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. ये वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि आपका दिन बना देते हैं. ऐसा ही एक वीडीयो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

वायरल वीडियो में दिखता है कि एक पार्सल वाला खड़ा है. उससे पार्सल लेने को एक लड़का खड़ा है. पार्सल वाला काफी देर तक पार्सल के डिटेल चेक करता है. इसके बाद वो उस लड़के के पास पहुंचता है जिसे पार्सल देना है.

डिलीवरी ब्वॉय यानी पार्सल लेकर आया लड़का दूसरे लड़के के पास पहुंचता है और उसे कई थप्पड़ रसीद कर देता है. दूसरा लड़का भी समझ नहीं पाता कि ये क्या हो रहा है.

बैकग्राउंड से हंसने की आवाज आती रहती है और चांटा खाने वाला लड़का अपना गाल सहलाता रहता है. डिलीवरी ब्वॉय बकायदा कहता है कि वो हर तरह के पार्सल डिलीवर करता है.

वीडियो को IPS Rupin Sharma ने शेयर किया है. शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,
Try …
#OnlineDelivery Services
Any thing can be delivered #Online these days

Back to top button