वायरल

(बड़ी खबर) भीषण सडक़ हादसा… दूल्हा-दुल्हन समेत 11 की मौत… वाहन से एक-एक गिरने लगे शव…देखकर ही कांप उठी रूह….

राजस्थान के जोधपुर जिले में शनिवार सुबह भीषण सडक़ हादसा हुआ है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन 11 लोगों की मौत हो गई।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, जोधपुर जिले के शेरगढ़ पुलिस थाना इलाके में मेगा हाई-वे पर गांव सोईन्तरा गांव पास ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़त में छह महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्चे की मौत हुई है। तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।



पुलिस के अनुसार विक्रम और सीता की शादी 27 फरवरी को हुई थी। ये अपने परिवार के लोगों के साथ बालोतरा से बोलेरो में सवार होकर रामदेवरा धाम पर गठजोड़े की जात देने जा रहे थे। जोधपुर के गांव सोईन्तरा के पास सामने से आ रहे ट्रक की बोलेरो से भिड़ंत हो गई।

हादसा इतना भयंकर था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और विक्रम व सीता समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की वजह बोलेरो चालक को नींद की झपकी आ जाना बताया जा रहा है।
WP-GROUP

सूचना पाकर शेरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बोलेरो को सडक़ से उठाकर किनारे किया गया। इस दौरान बोलेरो में फंसे शव नीचे गिरने लगे, जिन्हें देख हर किसी की रूह कांप उठी। पुलिस ने शवों को स्थानीय सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।

यह भी देखें : 

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा…पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के बजाय 3 रुपये प्रति लिटर एक्साइज बढ़ाना गलत…भाजपा सरकार ने आम आदमी के जख्मों पर छिड़का नमक…

Back to top button
close