वायरल

दो लड़कियों के संग एक साथ की थी शादी… एक के साथ मनाई सुहागरात…और दूसरी…

एक लडक़े ने सोमवार को दो लड़कियों से मंदिर में सिंदूर भरकर शादी की। एक दिन बाद ही लडक़े ने उनमें से एक लडक़ी को छोड़ दिया और दूसरी के साथ भाग गया। पति की इस हरकत से हैरान दूसरी लडक़ी ने शुक्रवार को थाने में रेप का केस दर्ज करवाया है। यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का है।



दरअसल, सोमवार को एक युवक अपनी नई प्रेमिका से शादी करने मंदिर पहुंचा तो वहां उसकी पुरानी प्रेमिका भी पहुंच गई। इस बात पर जब हंगामा होने लगा तो युवक ने दोनों की मांग में सिंदूर भरकर दोनों से शादी कर ली। इस अनोखी शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ – मुख्यमंत्री होली के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, कोरोनावायरस को लेकर एडवाइजरी जारी….

 

Back to top button
close