कोरोना : 31 मार्च तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र….

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस प्रकोप के कारण दिल्ली के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च, 2020 तक बंद कर दिया है। इसके लिए महिला और बाल विकास विभाग ने छोटे बच्चों और गर्भवती / स्तनपान कराने वाली माताओं के बीच कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है।
महिला और बाल विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा सभी 10,740 आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश सरकार ने दिया है। कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए यह एक एहतियाती उपाय है। बच्चों को संक्रमण होने की अधिक संभावना होती है, यही कारण है कि यह सबसे अच्छा है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों 31 मार्च तक बंद रहें।
यह भी सलाह दी जाती है कि ऐसे परिदृश्य में गर्भवती / स्तनपान कराने वाली माताओं को ऐसे वातावरण में बाहर नहीं आना चाहिए. वही इस इस वायरस के फैलने की थोड़ी सी भी संभावना हो सकती है.
बता दें, दिल्ली सरकार ने 5 मार्च को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव एहतियाती कदम उठा रही है. सरकार ने 31 मार्च तक दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया है।
यह भी देखें :