वायरल

TikTok की सनक… बिजली के खम्बे पर चढ़ा युवक… पांच फ़ीट की दूरी से ही लगा ऐसा झटका, हो गया खाक… दो घंटे तक लटका रहा शव…छोड़ भागे दोस्त…

पानीपत। टिक-टॉक पर वीडियो बनाने का शौक एक युवक को भारी पड़ गया। युवक वीडियो बनाने के लिए रेलवे लाइन के बिजली के पोल पर चढ़ा था। इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक युवक का शव दो घंटे तक पोल पर लटका रहा। हादसे के बाद युवक के दोस्त उसे वहीं छोड़ कर भाग गए।

विकास उर्फ विक्की अपने दोस्तों के साथ मतलौडा में आईटीआई के पीछे करीब चार बजे अपने तीन दोस्तों के साथ टिक-टॉक पर वीडियो बना रहा था। विकास रेलवे लाइन के नजदीक रेलवे की बिजली सप्लाई वाले खंभे पर चढ़ गया। अच्छा वीडियो बनाने के चक्कर में वह और ऊंचाई पर चढ़ गया।



हाई वोल्टेज की लाइन ने उसे करीब पांच फीट की दूरी से अपनी ओर खींच लिया। जिसके कारण वह झुलस गया। हादसे को देखकर दोस्त फरार हो गए। घटना के बाद युवक का शव खंबे पर ही लटका रहा। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने मामले की जानकारी मतलौडा पुलिस को दी।

जीआरपी के एसआई हवा सिंह ने रेलवे के उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर सप्लाई बंद करवाई और शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में ले गए। पुलिस ने विकास के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया।
WP-GROUP

मृतक विकास के पिता और चाचा का देहांत हो चुका है। वहीं, एक बड़ा भाई ट्रक ड्राइवर था जो जेल में है। विकास मां के साथ ही गांव में रहता था। उसके चचेरे भाई भूपेंद्र ने बताया कि विकास 12वीं के बाद सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था।

यह भी देखें : 

अम्बिकापुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चयन के खिलाफ 20 में से 12 पार्षदों ने लेटर पैड देकर जताया विरोध… कहा- कोई भी अन्य हो नेता प्रतिपक्ष…

Back to top button
close