वायरल

सुर्खियों में भाजपा नेता के घर हो रही शाही शादी… 40 एकड़ में समारोह…500 पंडित पढ़ेंगे मंत्र…9 दिनों तक चलेगा उत्सव…और तैयारियों में लगे हैं इतने कर्मचारी कि…

कर्नाटक में बीजेपी के बड़े नेता श्रीरामुलु अपनी बेटी की शादी में 100-200 नहीं बल्कि पूरे 500 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं जो राज्य में ही नहीं देश में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

कर्नाटक सरकार में मंत्री और बीजेपी के संकटमोचक माने जाने वाले बी श्रारामुलु अपनी बेटी रक्षिता की शादी में पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं और इसे देश की सबसे बड़ी और महंगी शादियों में से एक माना जा रहा है।



रक्षिता की शादी 5 मार्च को होगी। 9 दिनों तक चलने वाले इस शादी के उत्सव की शुरुआत 27 फरवरी से ही हो चुकी है। रक्षिता की शादी की भव्यता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक दो पंडित नहीं बल्कि पूरे 500 पंडित इस शाही शादी को संपन्न कराएंगे। पुजारियों और पंडितों के रुकने के लिए बेंगलुरु में खास इंतजाम किए गए हैं।
WP-GROUP

बता दें कि इस शादी में करीब एक लाख मेहमानों को न्योता दिया गया है, जो हल्दी, कुमकुम से लेकर शादी समारोह तक में हिस्सा लेंगे। इस शाही शादी के लिए 40 एकड़ जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें 15 एकड़ में कार पार्किंग, 6 एकड़ में खाने की व्यवस्था और बाकी जगह का इस्तेमाल शादी की रस्मों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

करीब 300 लोग इस शादी समारोह को भव्य और शाही बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. वहीं शादी वाली जगह को करीब 200 फूलवाले सजाने में जुटे हुए हैं।

यह भी देखें : 

अम्बिकापुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चयन के खिलाफ 20 में से 12 पार्षदों ने लेटर पैड देकर जताया विरोध… कहा- कोई भी अन्य हो नेता प्रतिपक्ष…

Back to top button
close