छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: मास्क नहीं पहनने वालों का काटा गया चालान…नगर निगम के कर्मचारी चौक-चौराहों पर तैनात…

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस के साथ प्रशासन मस्तैदी से जुटा हुआ है। प्रदेश में लॉकडाउन के बीच तीन दिनों के लिए लॉकडाउन को और सख्त किया गया था।

तीन दिनों की इस अवधि के समाप्त होने के बाद भी राजधानी में लोगों की कार्रवाई पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सोमवार को राजधानी में मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटा गया।

नगर निगम द्वारा चौक-चौराहों पर पाइंट बनाकर जांच की जा रही है। इस बीच घर से बगैर मास्त के निकलने वाले लोगों का चालान काटा गया।

बगैर मास्क पहने या मुंह ढके निकलने वालों से 100 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला जा रहा है। साथ ही मौके पर नया मास्क भी दिया जा रहा है।

Back to top button