छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: विधानसभा में देवेंद्र यादव ने उठाया पावर हाउस में इंटरशिट स्टापेज का मुद्दा…जनता के हित के लिए की बड़ी पहल…

भिलाई। क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में पावर हाउस में इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज का मुद्दा उठाया। विधायक देवेंद्र यादव ने सदन को बताया कि बिलासपुर से नागपुर की ओर चलने वाली गाड़ी क्र. 12855 इंटरसिटी ट्रेन भिलाई पावर हाउस में नहीं ठहरती है। इससे भिलाई के लोगों को लंबे समय से परेशानी हो रही है। इस ओर पिछली सरकार ने ध्यान नहीं दिया है।

शहर के हजारों लोगों को काफी परेशानी होती है। भिलाईनगर विधायक व महापौर देवेंद्र के इस मुद्दे पर सदन ने काफी सराहना की और जनता के हित में बेहतर पहल करने के प्रयास पर सदन ने भी तत्काल सहमति दे दी है। बताया गया है कि भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव की मांग पर सदन ने विधानसभा से शासकीय संकल्प पारित कर लोकसभा को भेजा जा सकता है। विधायक देवेंद्र यादव की पहल से जल्द ही पावर हाउस स्टेंशन में इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया जाएगा।





WP-GROUP

इससे शहर सहित आसपास के गांव से आने वाले हजारों लोगों को बहुत राहत मिलेगी। लंबे समय से लोग परेशान है। कई बार मांग भी की गई। लेकिन कोई पहल नहीं हुई। ऐसे में लोगों की समस्याओं को देखते हुए मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इस समस्या को गंभीरता से लिया। सदन को विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस बिलासपुर से नागपुर जाती है। तब पॉवर हाउस में नहीं रूकती। लेकिन जब वापस आती है। तब रूकती है। ऐसे में नागपुर की ओर जोन वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए मांग उठाई गई है। जिस पर सदन की सहमति से पूरी उम्मीद लगाई जा रही है कि अब जल्द ही लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

यह भी देखें : 

अजय चन्द्राकर और सुनील कुजूर सहित 8 लोगों की हुई नियुक्ति…विभाग ने जारी किया आदेश…

पूर्व मुख्यमंत्री को लगा झटका…हाईकोर्ट ने कहा नहीं होगा एफआईआर निरस्त…

Back to top button
close