छत्तीसगढ़स्लाइडर

अजय चन्द्राकर और सुनील कुजूर सहित 8 लोगों की हुई नियुक्ति…विभाग ने जारी किया आदेश…

रायपुर। पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के रेडियोथेरेपी विभाग में आठ तकनीशियनों की नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। इनमें चार लीनियर एक्सीलरेटर टेक्नोलॉजिस्ट तथा एक-एक कोबाल्ट थेरेपी टेक्नोलॉजिस्ट, ब्रेकीथेरेपी टेक्नोलॉजिस्ट, सीटी सिमुलेटर टेक्नोलॉजिस्ट और मोल्ड रूम टेक्नोलॉजिस्ट शामिल हैं। रायपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी आदेश के अनुसार लीनियर एक्सीलरेटर टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर तोषण लाल कन्नौजे, श्रीमती पूनम चन्द्राकर, अजय चन्द्राकर और सुनील कुजूर का चयन किया गया है।

चयनितों में कोबाल्ट थेरेपी टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर भवनेन्द्र कुमार पांडेय, ब्रेकीथेरेपी टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर श्रीमती यामिनी पाल, सीटी सिमुलेटर टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर रिंकु राव और मोल्ड रूम टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर नरेश कुमार खरसन शामिल हैं।





WP-GROUP

सभी चयनित उम्मीदवारों को आदेश जारी होने के 15 दिनों के भीतर महाविद्यालय में पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। चयनितों को पदभार ग्रहण करने के 15 दिनों के भीतर जिला मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र और निवास स्थान से संबंधित थाना से चरित्र सत्यापन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। सभी प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के बाद ही पदस्थापना स्थल पर उपस्थिति मान्य होगी।

यह भी देखें : 

BREAKING: आयकर टीम पहुंची जगदलपुर…5 व्यापारियों के यहाँ मारा छापा…इस अधिकारी के नेतृत्व में हो रही है कार्यवाही…

Back to top button
close