छत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: आयकर टीम पहुंची जगदलपुर…5 व्यापारियों के यहाँ मारा छापा…इस अधिकारी के नेतृत्व में हो रही है कार्यवाही…

जगदलपुर। आयकर विभाग की टीम लगातार छापेमार कार्यवाही कर रही हैं। गुरूवार को राजधानी में कई बड़े लोगों के कार्यवाही करते हुए टीम ने आज कई जिलों में प्रशासनिक अफसरों सहित व्यापारियों के यहां दबिश दी हैं।

जिसमें जगदलपुर के 5 व्यापारियों के ठिकानों पर आईटी टीम पहुंची हैं। बताया गया है कि आईटी के कोई लश्कर नाम के अधिकारी के नेतृत्व में यह छापेमार कार्यवाही चल रही हैं। शुक्रवार को कुल 32 स्थानों पर दी टीम ने एक साथ दबिश दी हैं। जिसमें रूपेश झा, गुलजार सिंह, डॉ चिखलीकर, प्रकाश हार्डवेयर का नाम शामिल है जहां टीम कार्यवाही कर रही हैं।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ की नाबालिग का पबजी फ्रेंड असम का…हो गया प्यार… भागाकर ले गया आरोपी…बलात्कार…चार महीने बाद गिरफ्तार…

Back to top button
close