छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पूर्व मुख्यमंत्री को लगा झटका…हाईकोर्ट ने कहा नहीं होगा एफआईआर निरस्त…

रापपुर। पूर्व मुख्यमंत्री को बिलासपुर हाई कोर्ट ने फिर झटका दिया हैं। जोगी बंगले में कर्मचारी आत्महत्या के मामले में अजीत जोगी और अमित जोगी पर दर्ज एफआईआर नहीं होगा निरस्त। गौरतलब है कि बीते 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित अजीत जोगी के शासकीय आवास मरवाही सदन में उनके रसोईया कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम रमतला निवासी संतोष कौशिक ने आत्महत्या कर ली थी।



घटना के बाद उनके भाई कृष्ण कुमार कौशिक व अन्य परिजनों ने सिविल लाइन पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में कहा था कि अजीत जोगी अमित जोगी और बंगले में मौजूद स्टाफ द्वारा मृतक पर चोरी का आरोप लगाकर प्रताडित किया जा रहा था। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जोगी पिता-पुत्र के खिलाफ मृतक संतोष कौशिक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अपराध दर्ज कर लिया था।


WP-GROUP

पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर अजीत और अमित जोगी ने हाईकोर्ट में अपन वकील के जरिए याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि जब आत्महत्या की घटना हुई वह बंगले में नहीं थे। मुंबई इलाज करवाने गए थे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ विधानसभा में तृतीय अनुपूरक बजट पारित…मुख्य बजट का आकार बढ़कर हुआ एक लाख 6 हजार करोड़ रूपए से अधिक…विकास कार्यो में व्यय के मामले में छत्तीसगढ़ देश में पहला…भूपेश बघेल

Back to top button
close