वायरल

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के चर्चे खूब हुए… अब हो रही है उनकी बेटी इवांका ट्रंप की चर्चा… इंस्टाग्राम पर की ऐसी PHOTO पोस्ट कि…

36 घंटे की भारत यात्रा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ वापस अपने वतन पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप भी इंस्टाग्राम पर लगातार अपने पोस्ट के जरिए अपने अनुभव साझा कर रही हैं।

अमेरिका पहुंच कर इवांका ने शेयर की तस्वीर, लोगों ने पकड़ी 'गलती'

अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में इंवाका ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर के जरिए भारत को धन्यवाद कहा है. इवांका ने अपने भारत दौरे की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। ये तस्वीरें ताजमहल के सामने की हैं. इनमें से कुछ तस्वीरों में वो अकेले हैं तो कुछ में अपने पति का हाथ थामे ताजमहल की खूबसूरती को निहार रही हैं।



इवांका की ये तस्वीरें जहां कुछ लोगों को खूब पसंद आ रही हैं तो वहीं कुछ लोग इसे फोटोशॉप्ड बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि पोस्ट करने से पहले इवांका ने तस्वीरों को एडिट किया है. लोगों ने फोटोशॉप बताकर इन तस्वीरों की तमाम गलतियों की तरफ ध्यान दिलाया है।

यूजर्स का कहना है कि इवांका ने अपनी कमर को पतली दिखाने के लिए तस्वीर को फोटोशॉप किया है. लोगों ने गौर किया कि इवांका के बाएं हाथ और कमर के बीच से जो पानी का हिस्सा दिख रहा था, वो ज्यादा फोकस्ड था।
WP-GROUP

जबकि इवांका की तस्वीर में बैकग्राउंड में दिख रहा पानी का रंग उतना साफ नहीं था। एक ऑनलाइन मैगजीन स्लेट का कहना है कि इस तस्वीर में इंवाका की कमर भी एक तरफ से कुछ अजीब लग रही है। ताजमहल की कई तस्वीरें अपने पोस्ट पर शेयर करते हुए इवांका ने लिखा था कि ताजमहल की भव्यता और सुंदरता अचंभित करने वाली है।

यह भी देखें : 

राजनांदगांव : पंडरिया में बकाया राजस्व वसूली के लिए चला अभियान… 4 लाख वसूली…169 बकायादारों की काटी गई बिजली सप्लाई…

Back to top button
close