वायरल

‘नाग‍िन डांस’ करते नजर आए इंस्पेक्टर… यहीं हुई थी हैदराबाद RAPE केस में FIR

द‍िशा गैंगरेप केस में देशभर में लापरवाही के ल‍िए बदनाम हुआ शादनगर पुल‍िस स्टेशन फ‍िर एक बार चर्चा में है। शादनगर पुल‍िस स्टेशन के इंस्पेक्टर एक कार्यक्रम में नाग‍िन डांस करते हुए नजर आए तो उनको थाने से हेडक्वार्टर अटैच कर दि‍या गया। यह मामला तेलंगाना के रंगारेड्डी ज‍िले का है।

'नाग‍िन डांस' करते नजर आए इंस्पेक्टर, यहीं हुई थी द‍िशा केस में FIR

दरअसल, तेलंगाना के शादनगर पुल‍िस थाने के इंस्पेक्टर ए। श्रीधर कुमार एक कार्यक्रम में नाग‍िन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीड‍ियो तेजी से वायरल हो गया।



वीड‍ियो के वायरल होते ही इसकी जानकारी सायबराबाद पुल‍िस कमिश्नर वीसी सज्जनार को लगी तो उन्होंने इस कृत्य को लापरवाही और अनुशासनहीनता माना। पुल‍िस कम‍िश्नर ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर को हैडक्वार्टर में अटैच कर द‍िया।

अब वायरल वीड‍ियो की जांच एसीपी शादनगर वी। सुरेंदर कर रहे हैं। जांच में जो भी न‍िकलेगा उसकी र‍िपोर्ट एसीपी, कम‍िश्नर को सबम‍िट करेंगे। बता दें क‍ि इसी शादनगर पुल‍िस थाने में खौफनाक द‍िशा गैंग रेप मर्डर केस नवंबर के अंत‍िम सप्ताह में दर्ज क‍िया गया था।
WP-GROUP

इस घटना के चारों आरोप‍ियों को पुल‍िस कस्टडी में होते हुए एक एनकाउंटर में मार द‍िया गया था।

'नाग‍िन डांस' करते नजर आए इंस्पेक्टर, यहीं हुई थी द‍िशा केस में FIR

यह एनकाउंटर तब हुआ था जब चारों आरोपियों को पुल‍िस वारदात की जगह पर लेकर गई थी, जहां आरोप‍ियों ने पुल‍िस के हथियार छुड़ाकर फायर‍िंग कर दी। उसके बाद हुए एनकाउंटर में चारों की मौत हो गई।

यह भी देखें : 

पुलिस वाले ने युवती से जबरन बनाए संबंध…अश्लील VIDEO बनाकर किया…

Back to top button
close