छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में जुटेगें केन्द्रीय मंत्री…फगन सिंह कुल्सते,धमेन्द्र प्रधान,प्रहलाद पटेल 20 फरवरी को राजधानी में…विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल…राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी रहेंगे प्रवास पर…मीनट टू मीनट कार्यक्रम तय…देखे सूची…

रायपुर। बीजेपी के केन्द्रीय मंत्रीयों सहित भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। 20 फरवरी गुरूवार को राजधानी पहुंचेंगे। इनमें केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय मंत्री फगन सिंह कुल्स्ते और केन्द्रीय पैट्रोलियम मंत्री धमेन्द्र प्रधान का नाम शामिल हैं।



फगन सिंह कुल्सते चार दिवसीय प्रवास पर है। इस दौरान 20 और 21 फरवरी को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 22 और 23 फरवरी को मध्यप्रदेश में रहेंगे।


WP-GROUP

वहीं पेट्रोलियम मंत्री धमेन्द्र प्रधान 20 और 21 फरवरी को भिलाई, राजहारा में आयोजित बैठकों में शामिल होंगे। वहीं मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 20 फरवरी को राजधानी में रहेंगे और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे के पुत्र के शादी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी देखें : 

यह भी देखें : 

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा…अधिकांश किसान अपना धान बेच चुके…मंत्रालय में अफसरों की ली बैठक…

पहली बार किसी घोड़े को प्लेन में सफर करता देखें…वह भी फर्स्ट क्लास में…जानें क्या कहा…घोड़े की मालकिन ने…VIDEO वायरल

Back to top button
close