
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के प्रेग्नेंसी की खबर आते ही दोनों की फैमिली में खुशिया छा गई हैं. फ्रेंड्स-सेलेब्स से लेकर फैंस तक लगातार बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड के इस लवबर्ड ने 14 अप्रैल 2022 को धूमधाम से शादी की थी. सोमवार को आलिया ने इंस्टाग्राम पर सोनोग्राफी करवाते हुए तस्वीर शेयर करके जैसे ही यह खुशखुबरी दी, चारों तरफ से बधाई मिलने का सिलसिला जो शुरू हुआ, वह अभी भी थमा नहीं है. आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की तस्वीर भी बदल ली है.
आलिया भट्ट इन दिनों हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग यूके में हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया जुलाई के मध्य में घर लौट सकती हैं. इसके अलावा, ये भी कहा जा रहा है कि आलिया को लेने रणबीर कपूर खुद लंदन जाएंगे. माना जा रहा है कि जुलाई के बाद आलिया अपने काम की रफ्तार पर थोड़ा ब्रेक लगाएंगी. आलिया अपनी प्रेग्नेंसी को देखते हुए आराम करेंगी, वे खुद पर काम का ज्यादा प्रेशर नहीं डालना चाहतीं.
आलिया भट्ट अपनी शूटिंग जल्द पूरी करना चाहती हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट जल्द से जल्द अपने वर्क कमिटमेंट्स को निपटाना चाहती हैं. आलिया जुलाई के आखिर तक अपने सभी प्रोजेक्ट्स पूरे कर लेना चाहती हैं. इस समय आलिया ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कर रही हैं. वे करण जौहर की इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी.
आलिया के लिए साल 2022 है लकी
आलिया भट्ट के लिए इस साल कई काम पहली बार हो रहे हैं. इस साल ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी बेहतरीन फिल्म के बाद आलिया, रणबीर कपूर के साथ पहली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ नजर आएंगी. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है. आलिया भट्ट एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म मेकिंग में भी कदम रख चुकी हैं. आलिया के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ भी इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनी है. इस फिल्म में आलिया के साथ शेफाली शाह और विजय वर्मा हैं.