
रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक और सनसनीखेज मामला उत्तरप्रदेश के हमीरपुर में सामने आया है। जहां एक भतीजा अपनी ही चाची पर गलत नजर रखता था और अवैध संबंध बनाने से इनकार करने पर चाची की बेरहमी से गर्दन काट कर हत्या कर दी।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, 29 साल की महिला की बुधवार सुबह उसी के भतीजे ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और फिर गावों वालों का भीड़ मृतका के घर में जमा हो गई। मृतका के परिजनों का कहना है कि हत्यारा भतीजा अपनी चाची पर बुरी निगाह रखता था, इसीलिए उसने हत्या की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाने के पलरा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति और उनकी पत्नी के घर में झाड़ू बनाने का काम होता है जिसमें उनका परिवारिक भतीजा भी काम करता था।
बुधवार सुबह 29 साल की महिला घर में अकेली थी तभी भतीजा घर में घुस गया और धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दी। उसके बाद वह फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी देखें :