क्राइमवायरल

शर्मनाक ! भतीजा रखता था चाची पर गलत नजर…संबंध बनाने से इंकार करने पर की…

रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक और सनसनीखेज मामला उत्तरप्रदेश के हमीरपुर में सामने आया है। जहां एक भतीजा अपनी ही चाची पर गलत नजर रखता था और अवैध संबंध बनाने से इनकार करने पर चाची की बेरहमी से गर्दन काट कर हत्या कर दी।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, 29 साल की महिला की बुधवार सुबह उसी के भतीजे ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और फिर गावों वालों का भीड़ मृतका के घर में जमा हो गई। मृतका के परिजनों का कहना है कि हत्यारा भतीजा अपनी चाची पर बुरी निगाह रखता था, इसीलिए उसने हत्या की है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाने के पलरा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति और उनकी पत्नी के घर में झाड़ू बनाने का काम होता है जिसमें उनका परिवारिक भतीजा भी काम करता था।





WP-GROUP

बुधवार सुबह 29 साल की महिला घर में अकेली थी तभी भतीजा घर में घुस गया और धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दी। उसके बाद वह फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी देखें : 

मंत्री का करीबी बताकर ट्रांसपोर्टरों को करोड़ों का चूना लगाने वाले दो गिरफ्तार…दर्जन भर से अधिक प्रकरणों का है आरोपी…

Back to top button