
रायपुर। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का करीबी बताकर ट्रांसपोर्टरों को करोड़ों का चूना लगाने वाले दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है।
पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी शिवा कुमार वारी निवासी खुर्सीपार भिलाई और आरिफ खान ममता नगर राजनांदगांव का रहने वाला है।
बताया गया कि आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नाम पर एक टाटा हैक्सा गाड़ी थी। जिसका एक्सीडेंट होने के बाद उस गाड़ी को कंपनी में बेच दिया गया था। उक्त गाड़ी को आरोपी शिवकुमार ने कंपनी से खरीदकर गाड़ी के कागजात में मंत्री का नाम चेंज करवाकर उसे अपने नाम से ट्रांसफर करवा लिया था।
कागजात में तो मंत्री का नाम चेंज हो गया पर ऑनलाइन में मंत्री का नाम ही शो कर रहा था जिसका फायदा आरोपी और उसका साथी आरिफ खान उठाते रहे। दोनों आरोपी मंत्री का खास आदमी बताकर लगभग 15 से 20 ट्रांसपोर्टरों से दो करोड़ रूपये से ज्यादा की ठगी की थी।
दोनों आरोपी ट्रांसपोर्टरों को एक गाड़ी का लाखों रुपया किराया देने का झांसा देते थे। झांसे में आकर लोग उन्हें अपनी गाडिय़ां दे देते थे। जिसके बाद आरोपी शिव अपने साथी के साथ मिलकर उन गाडिय़ों को महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना बेच दिया करते थे।
मुख्य आरोपी शिवकुमार वारी के खिलाफ दुर्ग में भी कई मामले दर्ज है। पुलिस ने एक आरोपी को नागपुर और दूसरे को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें :
मुंबई के फ्लैट में एयरहोस्टेस के साथ सामूहिक दुष्कर्म… एयरलाइन का सुरक्षा अधिकारी गिरफ्तार