ट्रेंडिंगवायरल

वेलेंटाइन वीक पर समाज का खौफ…! लडक़ी ने की लव मैरिज तो घरवालों ने उठाया ऐसा कदम कि सदमे में आ गया पूरा इलाका….

महाराष्ट्र में एक 24 साल की लडक़ी ने दूसरे समाज के लडक़े साथ शादी की तो लडक़ी के माता-पिता और भाई ने ऐसा कदम उठाया कि पूरा इलाका सदमे में आ गया। लडक़ी के माता-पिता और भाई ने एक साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। घटना गड़चिरौली जिले की है।

लडक़ी ने अपने पिता से कहा कि उसी लडक़े से शादी करनी है. परिवार वालों को यह प्रेम विवाह मंजूर नहीं था तो इनकार कर दिया। इसके बाद बेटी प्रेम विवाह ही करने की बात कहते हुए शनिवार को घर से निकल गई. रविवार को तीर्थक्षेत्र मार्कंडादेव मंदिर में उसने विवाह कर लिया।



इस शादी से परिजन काफी दुखी हो गए. परिवार के अन्य लोगों ने उनको समझाने के बाद भी वरगंटीवार परिवार काफी मानसिक तनाव में आ गया। इसी के तहत तीनों ने सामूहिक आत्महत्या करने का निर्णय लिया।

सोमवार को दोपहर 12 से 1 बजे के दौरान आनंदनगर परिसर की खुली जगह के कुओं के पास पहुंचे. वहां अपने पास का सामान कुएं के किनारे निकालकर तीनों एक साथ कुएं में कूद गए।
WP-GROUP

घटना की जानकारी शहर में फैलते ही नागरिकों की घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों के शव कुएं से बाहर निकाले।

यह भी देखें : 

रायपुर : 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत… पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा…तो दर्ज हुआ हत्या का मामला…

Back to top button
close