छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: भाजपा कार्यकार्ताओं के साथ कांग्रेसी कर रहे मारपीट…माहौल खराब करने का प्रयास,चुनाव आयोग में की शिकायत-गौरीशंकर

रायपुर। चुनाव आयोग में कंाग्रेस द्वारा लगातार भाजपा के खिलाफ शिकायत कर रही है। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज चुनाव आयोग के समक्ष अपनी बात रखते हुए कांग्रेसियों के खिलाफ शिकायत की है कांग्रेसियों ने बाहर से शार्प शुटर बुला रखे है इसलिए पुलिस द्वारा जांच बढ़ाए जाए।

भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने बताया कि कांग्रेसियों ने अनिल जैन को लेकर आयोग में शिकायत की है जिसको लेकर हमने पहले ही आयोग में दरखास्त दे चुके हैं। पालीतानाखार और शक्ति विधानसभा में प्रत्याशियों का पर्चा नहीं बांटने दिया जा रहा है मारपीट किया जा रहा कार्यकर्ताओं के साथ।

इसके अलावा पश्चिम विधानसभा में स्मृति इरानी के कार्यक्रम में उनके कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन बाईक लेकर घुस गए और महौल खराब करने का प्रयास किया गया। ऐसे कई विषयों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की गई हैं।

यह भी देखे : VIDEO: 72 सीटों पर जीत के लिए भाजपा कार्यालय में बनी रणनीति, रमन ने कहा… हासिल करेंगे 65 प्लस… कर्नाटक में किसान घेर रहे है विधानसभा… ये है इनका वादा

Back to top button
close