गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक के साथ जूस का मजा देगी ये कंपनी

गर्मियों का सीजन बस आहट देने वाला है, तो जाहिर आपको प्यास भी ज्यादा लगेगी… घर पर हैं तो कोई बात नहीं… पर जब बाहर निकलेंगे तो घर वाली बात कहां, लेकिन कोका कोला कंपनी आपकी इस समस्या का हल भी निकालने जा रही है। जी हां, ये कंपनी आपको कोल्ड ड्रिंक के साथ ही कई तरह के फलों का जूस भी परोसने की तैयारी में है, वो भी हेल्दी। कंपनी अपने सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड स्प्राइट, लिम्का और फेंटा में यह बदलाव करने जा रही है। कंपनी इन ब्रांड्स में करीब 5 फीसदी फ्रूट जूस का इस्तेमाल करेगी। यह जूस उन फलों से तैयार किया जाएगा, जिन्हें कंपनी सीधे किसानों से खरीदेगी। कोका कोला अपनी पॉलिसी में इसलिए बदलाव करने जा रही है, क्योंकि अब लोग स्वास्थ्य के प्रति काफी संजीदा हो गए हैं। ऐसे में अब देश में कोल्ड ड्रिंक के बजाए लोग जूस ज्यादा पीने लगे हैं। कंपनी को उम्मीद है फलों का जूस कोल्ड ड्रिंक में मिलाने से उसकी सेल्स में बढ़ोतरी होगी। इससे देश भर के किसानों को तो लाभ होगा ही, साथ ही सरकार की तरफ से टैक्स में छूट भी मिलेगी।