ट्रेंडिंगवायरल

बच के रहना रे बाबा बच के रहना…! सिर्फ 15 सेकेंड में महिला के संपर्क में आया व्यक्ति हो गया कोरोना वायरस का शिकार…उसके बाद…

दक्षिण पूर्व चीन में एक शख्स को सिर्फ 15 सेकंड में कोरोना वायरस ने संक्रमित कर दिया। यह शख्स एक बाजार में संक्रमित महिला के पास सिर्फ 15 सेकंड खड़ा हुआ। बस इतनी ही देर में वह जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गया।

कोरोना वायरस से प्रभावित शख्स की पहचान मरीज नंबर 5 बताई गई है। यह मरीज शुआंगडोंगफेंग बाजार में मरीज नंबर 2 के पास खड़ा हुआ था। जिआंगबेई के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मरीज नंबर 5 ने खुद को बचाने के लिए मास्क नहीं लगा रखा था।



मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, अधिकारी अब यह पता लगा रहे हैं कि पीडि़त मरीज नंबर 5 कहां का रहने वाला है और पिछले 2 सप्ताह से वह किन-किन लोगों के संपर्क में आया है। यह जानकारी भी सामने आ रही है कि यह शख्स तटीय शहर निंगबो का रहने वाला है. मरीज का अब इलाज चल रहा है।
WP-GROUP

बता दें कि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढक़र 636 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या भी बढक़र 31,161 हो गई है. चीनी प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मौसम खराब के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नारायणपुर और दंतेवाड़ा दौरा रद्द….आदर्श आवासीय महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन, और विद्युत उपकेन्द्र का होना था लोकार्पण

Back to top button
close