छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : मौसम खराब के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नारायणपुर और दंतेवाड़ा दौरा रद्द….आदर्श आवासीय महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन, और विद्युत उपकेन्द्र का होना था लोकार्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिनों से लगातार बदली-बारिश के हालत बने हुए हैं। इसी के चलते आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 8 फरवरी को बस्तर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा प्रवास का कार्यक्रम निरस्त हो गया है।

आपको बता दें कि मुख्यंमत्री भूपेश बघेल आज नारायणपुर जिले के ग्राम बासिंग में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2020 के समापन समारोह में जिले के विकास के लिए 261 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत के 79 कार्यों का लोकार्पण करने वाले थे।



इनमें से 162 करोड़ 36 लाख रूपए की लागत के 46 कार्यों का लोकार्पण और 99 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत के 33 कार्यों का भूमिपूजन होना था।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री के हाथों जिन कार्यों का लोकार्पण होना था उनमें 74 करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से नेलवाड़ में निर्मित 220 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र, 3 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत से विकासखण्ड ओरछा के ग्राम आकाबेड़ा में निर्मित 33/11 के.व्ही. 3.15 एम.व्ही.ए. विद्युत उपकेन्द्र, परलभाट, खोडग़ांव, सुपगांव, भरण्डा, टेमरूगांव, कनेरा, खैराभाट और अंजरेल में एक करोड़ 8 लाख रूपए की लागत से लगाए गए 8 सोलर पावर प्लांट संयंत्र (प्रत्येक प्लांट की लागत 13 लाख रूपए) और ग्राम गरांजी के शिक्षा परिसर में 49 लाख रूपए की लागत से स्थापित सोलर पावर प्लांट संयंत्र शामिल था।
WP-GROUP

इसी तरह 8 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत से नारायणपुर-कोण्डागांव मार्ग में छेरीबेड़ा नदी पर निर्मित पुल, 4 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से निर्मित 31 पंचायत भवन शामिल है।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : होटल में अनैतिक कारोबार…देह व्यापार के लिए बाहर से बुलाई गई थी युवतियां… पुलिस के प्लान में रंगे हाथों पकड़ाए युवक-युवतियां…5 गिरफ्तार

Back to top button
close