वायरल

सरफिरे की करतूत से दहशत… ब्रिज से गुजरती लड़कियों के साथ करता था ऐसी गंदी हरकत.. अब आया पकड़ में…

मायानगरी मुंबई के माटुंगा इलाके में घूम-घूम कर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला सिरफिरा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरअसल माटुंगा और आसपास के इलाके की महिलाएं और लड़कियां एक सिरफिरे शख्स से परेशान थी क्योंकि वो किसी भी महिला या युवती को पकडक़र जबरदस्ती किस कर फरार हो जाता था।



यह सिरफिरा दादर और माटुंगा रेलवे स्टेशन के बीच एक फुट ओवर ब्रिज से गुजरने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाता था और आनेजाने वाली युवतियों को जबरदस्ती पकडक़र किस करने लगता था। सिरफिरे की इस हरकत से महिलाओं में खौफ पैदा हो गया था।
WP-GROUP

एक पीडि़त महिला ने बताया कि कानूनी कार्यवाही और बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहती थी जिसका फायदा यह आरोपी उठाता था। मामला सामने आने के बाद पुलिस और जीआरपी ने फुट ओवर ब्रिजे पे लगे सीसीटीवी को खंगाला तो पता चला कि आरोपी महिला को अकेले देख उसको जबरन किस करके भाग निकलता था।

महिलाओं की लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया. हालांकि पुलिस ने जिस वक्त उस सिरफिरे को दबोचा उस वक्त वो चोरी कर रहा था. इसलिए पुलिस ने उस पर चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई।

यह भी देखें : 

VIDEO: शिल्पा शेट्टी ने रोमांटिक मूड में पति राज कुंद्रा से कहा- तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा…जवाब मिला-कुछ भी नहीं…मुझे तो बचपन से ही शौक था कि …

Back to top button
close