
रायपुर। नोवेल कोरोना वायरस के संभावित प्रकोप को ध्यान में रखते हुए उसके सर्वेक्षण, जांच एवं उपचार तंत्र को सुदृण करने हेतु आज संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. विनित जैन की अध्यक्षता में अधीक्षक कक्ष में दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कोरोना वायरस से सम्बन्धित उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं उपचार से सम्बन्धित विभागों की तैयारियों को लेकर समीक्षा करते हुए कुछ निर्णय लिए गए हैं। जिसमें चिकित्सालय में कफ कोल्ड के उपचार हेतु आने वाले मरीजों हेतु एक पृथक बाह्य रोगी विभाग की व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया एवं इस हेतु बाह्य रोगी विभाग की व्यवस्था के लिए रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के ओ.पी.डी. स्थल को चयनित किया गया।
नोवेल कोरोनावायरस हेतु पृथक प्रारंभ किये जाने वाले ओ.पी.डी. में मेडिसिन तथा शिशुरोग विभाग के एक-एक रेसीडेंट चिकित्सक की ड्यूटी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। नोवेल कोरोनावायरस के आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था हेतु चिकित्सालय के किराया कक्ष के तृतीय तल में 06 कक्ष सुरक्षित करने का निर्णय लिया गया। आईसोलेशन वार्ड में पीडियाट्रिक वेंटीलेटर, एडल्ट वेंटीलेटर एवं अन्य आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की अनुसंशा की गई ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा माना, रायपुर में स्थित 30 बिस्तरों के पृथक चिकित्सालय की व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया गया। नोवेल कोरोनावायरस के संदेहास्पद मरीजों के माना, अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में आवागमन हेतु निर्दिष्ट संजीवनी 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की जानकारी से अवगत कराया गया।चिकित्सालय में नोवेल कोरोनावायरस के संदेहास्पद मरीजों के सेम्पल कलेक्शन की व्यवस्था माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा सुनिश्चित की जावेगी। सेम्पल कलेक्शन हेतु किराया कक्ष के द्वितीय तल में कक्ष निर्धारित कर टेक्निशियन की ड्यूटी निर्धारित करने का भी निर्णय लिया गया।
चिकित्सालय में उपचार हेतु आने वाले मरीजों एवं जनमानस को नोवेल कोरोनावायरस के लक्षण, रोकथाम तथा सावधानियों की जानकारी हेतु बैनर,पोस्टर तैयार कर चिकित्सालय के भीतर एवं परिसर में विभिन्न स्थानों पर लगाये जाने का निर्णय लिया गया।
ओ.पी.डी. स्थल, सेम्पल कलेक्शन स्थल एवं आईसोलेशन वार्ड में कार्यरत चिकित्सक एवं संबंधित कर्मचारियों हेतु कंज्युमेबल सामग्री जैसे एन 95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क, पीपीई किट, आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रखने की अनुसंशा की गई । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माना चिकित्सालय हेतु डॉ. गोकुल सरकार एवं रायपुर जिला हेतु डॉ. अविनाश चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है।
यह भी देखें :